
प्रमोद कुमार
लखनऊ, 4 अक्टूबर 2025 :
यूपी की राजधानी मलिहाबाद क्षेत्र के अमानीगंज गांव में नवनिर्मित संकट हरण शिव मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति स्थापना के लिए शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर हिस्सेदारी दर्ज कराई। इस दौरान रास्ते भर हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।
शोभा यात्रा की शुरुआत मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ संकट हरण शिव मंदिर से हुई। यात्रा शिवाला मंदिर, गरीबनाथ मंदिर, भुइयन माता मंदिर और पन्ना बाबा मंदिर तक निकाली गई। रंग-बिरंगे झंडों और फूलों से सजे रथ पर भगवान शिव की मूर्ति को विराजमान किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने कंधों पर उठाकर पूरे गांव में भ्रमण कराया।
पूरे मार्ग में ढोल-नगाड़ों, भक्ति भजनों और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। मंदिर परिसर में पंडित कृपा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में विशेष पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप तथा हवन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पुष्प, फल, दूध और दही से भगवान शिव का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
शाम को मंदिर परिसर में भंडारा व रात में जागरण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। ‘शिव तांडव स्तोत्र’ और ‘ॐ नमः शिवाय’ के भजनों ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। आयोजन में कमलेश, शैलेंद्र यादव, विजय यादव, शिव मोहन, देवेंद्र कुमार, प्रदीप गुप्ता, विपिन यादव, दीपू गुप्ता, विकास यादव, अशोक गुप्ता, लालजी सहित कई ग्रामीणों ने योगदान दिया।