Lucknow CityUttar Pradesh

डीएम के सामने बोलीं छात्राएं…नहीं जाएंगे स्कूल, बताई वजह तो चौंक पड़े अफसर, जांच कमेटी बनी

समाधान दिवस में अभिभावकों संग आईं थीं छात्राएं, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रिंसिपल और वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप

एमएम खान

लखनऊ, 4 अक्टूबर 2025 :

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जे, बिजली पानी की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों के बीच मौजूद छात्राओं ने सबको अचरज में डाल दिया। इस दौरान छात्राओं व अभिभावकों ने जब शिकायत बताई तो डीएम ने तुरंत माइक से बीएसए को बुलाया। बयान दर्ज हुए और जांच कमेटी बना दी गई।

दरअसल ये मामला कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खुजौली मोहनलालगंज का है। समाधान दिवस में जिलाधिकारी विशाख जी. और मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन जनसुनवाई कर रहे थे। यहां आईं छात्राओं ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल और वार्डन उनसे झाड़ू-पोंछा और बाथरूम साफ करवाती हैं। रात में 5-6 गाड़ियों से कई लोग स्कूल में आते हैं। जब कोई छात्रा उधर देख भी लेती है तो बेरहमी से पिटाई की जाती है। बच्चियों को धमकी दी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में भोजन भी ठीक से नहीं मिलता और अब वे वापस स्कूल नहीं जाना चाहतीं।

अभिभावकों ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि नवरात्रि और दशहरे की छुट्टियों में जब छात्राएं घर आईं तो उन्होंने पूरी आपबीती बताई और चोट के निशान भी दिखाए। अभिभावकों ने कहा कि जब तक विद्यालय की प्रिंसिपल और वार्डन को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक वे अपनी बच्चियों को वापस स्कूल नहीं भेजेंगे।इस गंभीर मामले को सुनकर जिलाधिकारी विशाख जी. ने जांच के निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सरकारी कार्यों में लापरवाही और आदेशों की अनदेखी करने के आरोप में समेसी के लेखपाल आलोक गुप्ता को तत्काल प्रभाव से मोहनलालगंज तहसील से रिलीव कर मुख्यालय से संबद्ध करने के आदेश जारी किए गए। यह कार्रवाई समेसी में पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई न करने के कारण की गई। नगराम निवासी अचिंत कुमार ने अवैध कब्जा कर मकान बनाने व पुरसैनी गांव के कई किसानों ने प्लाईवुड फैक्ट्री से केमिकल रिसाव से फसल बर्बाद होने की शिकायत की। डीएम ने संबंधित विभागों को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button