Raebareli City

रायबरेली : पर्ची में कुछ ऐसा लिखा मिला कि गांव में फैली दहशत…थाने पहुंचे ग्रामीण, पुलिस ने बढ़ाई गश्त

चोरियों की अफवाहों के बीच शरारती तत्वों का नया कारनामा, ग्रामीणों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

मोहन कृष्ण

रायबरेली, 5 अक्टूबर 2025 :

यूपी के रायबरेली जिले में चोरी की अफवाहों के बीच शरारती तत्वों ने नए तरीके से डर फैलाने की कोशिश की है। एक पर्ची छोड़कर चोरी और विरोध करने पर खूनखराबा होने की धमकी। हड़बड़ाए ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी है।

ये मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोन गांव का है। यहां डाक विभाग में कार्यरत रामकुमार रहते हैं। यहां उनकी बहू निशा को दोपहर में 2 बजे घर के बाहर गेट पर एक पर्ची मिली। पर्ची में लिखा था कि “रात 9:30 बजे से 10 बजे तक हम लोग, जो दस हजार की संख्या में हैं, कई घरों में चोरी करेंगे। जितनी रखवाली करनी है करें और विरोध किया तो हत्याएं होंगी।”

निशा ने यह पर्ची अपने परिवार को दिखाई, जिसके बाद रामकुमार ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। सीओ महाराजगंज ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रूप से यह शरारती तत्वों की हरकत लगती है, लेकिन सुरक्षा के तौर पर गांव में गश्त बढ़ा दी गई है। इधर रामकुमार का कहना है कि पर्ची मिलने के बाद फेरी लगाकर सामान बेचने वाले कई चक्कर इलाके के लगा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button