Lucknow City

लखनऊ के मोहनलालगंज में किसानों का हल्ला बोल… प्रशासन को दिया ये अल्टीमेटम

लखनऊ के मोहनलालगंज में किसानों का हल्ला बोल... प्रशासन को दिया ये अल्टीमेटम

एमएम खान

लखनऊ, 8 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक परिसर में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानू गुट की एक अहम बैठक प्रदेश प्रभारी की अगुवाई में आयोजित की गई। बैठक में सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए और सरकार की नीतियों एवं प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने मंच से अपनी समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया और तत्काल समाधान की मांग की।

बैठक के दौरान पूरनपुर गांव के किसान अखिलेश ने बताया कि उनकी कृषि भूमि गाटा संख्या 286, रघुनाथ खेड़ा, परगना निगोहा पर हरिशंकर नामक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर लिया है। जब वे कब्जा हटाने की कोशिश करते हैं तो विपक्षी पक्ष झगड़े पर उतर आता है और जान से मारने की धमकी देता है। किसान अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन शिकायतों के बावजूद अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की कि उनकी भूमि को कब्जामुक्त कर उन्हें वापस सौंपी जाए, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा ने चेतावनी दी कि अगर किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे नहीं हटे तो भाकियू भानू गुट आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि गरीब किसानों की जमीन हड़पने वाले भू-माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक में प्रवक्ता अनिल वर्मा, तहसील अध्यक्ष देवता दीन, युवा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, मीडिया प्रभारी अतिन मिश्रा, प्रदेश सचिव अखिलेश वर्मा, युवा नेता रविन्द्र वर्मा, तहसील उपाध्यक्ष संजय साहू, छोटे लाल, टाइगर कुमार, पिंटू कुमार, गुड्डू वर्मा समेत कई पदाधिकारी एवं सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे। किसानों ने एक स्वर में ऐलान किया कि जब तक गरीब किसानों को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button