
नई दिल्ली/देहरादून, 9 अक्टूबर 2025:
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने छात्र नेताओं को हाल ही में सम्पन्न छात्रसंघ चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और सकारात्मक सोच देश को नई दिशा देने में निर्णायक भूमिका निभाती है। उन्होंने छात्र नेताओं से आग्रह किया कि वे राजनीति को केवल चुनावी दायरे तक सीमित न रखें, बल्कि समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने का माध्यम बनाएं।
उन्होंने कहा, “युवाओं को राष्ट्रहित के बड़े लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, कौशल और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ना चाहिए। राज्य सरकार भी युवाओं के लिए नई योजनाएँ बना रही है ताकि उनकी प्रतिभा का सही दिशा में उपयोग हो सके।”
सीएम से मिलने वालों में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष आर्यन मान, महासचिव कुणाल चौधरी और जेएनयू छात्रसंघ के सह सचिव वैभव मीणा शामिल थे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रांत संगठन मंत्री (दिल्ली) रामकुमार गुप्ता, अखिल भारतीय छात्रा प्रमुख मनु कटारिया और प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा भी उपस्थित रहे। सीएम धामी ने विश्वास जताया कि नई पीढ़ी भारत को वैश्विक नेतृत्व की दिशा में आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी।