
विशाखापत्तनम, 9 अक्टूबर 2025 :
महिला क्रिकेट विश्व कप का 10वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में शुरू हो गया है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टीम इंडिया ने रेणुका सिंह ठाकुर की जगह अमनजोत कौर की वापसी हुई है। बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। शाम 4 बजे शुरू हुए मुकाबले में टीम इंडिया की प्रतिका ने चौका लगाकर भारत का खाता खोला।
इंडियन टीम पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम आज का मैच जीतकर टॉप पर पहुंच सकती है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। रेणुका सिंह की जगह अमनजोत कौर की टीम में वापसी हुई है जो बीमार होने के कारण पिछला मैच नहीं खेल सकी थीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेके बोश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नदिन डी क्लर्क, तुमी सेखुखुने, आयाबोंगा खाका और नोन्कुलुलेको मलाबा।