Lucknow City

7 साल के पोते को सांप ने डसा था, उसकी मौत के सदमे में बुजुर्ग दादी का ये हुआ अंजाम

एमएम खान

लखनऊ, 10 अक्टूबर 2025 :

यूपी की राजधानी लखनऊ के निगोहां क्षेत्र में इंसानी रिश्तों की गहराई को स सामने आया है। जहां 7 साल के मासूम पोते को सांप ने डस लिया और उसकी मौत हो गई थी, वहीं अब उस बच्चे की दादी भी सदमे में चल बसी। इस मौत के बाद परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना निगोहां के एक गांव की है। यहां रहने वाले अनवर दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करते हैं। गांव में उनकी पत्नी रुखसाना, इकलौता बेटा अरमान उर्फ राजा (7) और 65 वर्षीय मां बिलकिश रह रहे थे। अरमान अपनी दादी बिलकिश के बेहद करीब था स्कूल छोड़ने से लेकर खेलकूद तक, हर पल दोनों साथ रहते थे। गत 29 सितंबर की रात परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दर्द लेकर आई। सोते समय अरमान को सांप ने डस लिया। परिजन आनन-फानन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरा गांव गमगीन हो गया था और परिवार पर जैसे आसमान टूट पड़ा।

पोते की मौत के बाद दादी बिलकिश खुद को संभाल नहीं पाईं। वह लगातार उसे याद कर रोती रहती थीं। गुरुवार रात अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ। परिजन तुरंत पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवारीजनों के अनुसार, दादी की मौत हार्ट अटैक से हुई। सदमे ने उनकी जान ले ली। गांव में दादी-पोते के इस भावुक रिश्ते ने हर किसी की आंखें नम कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button