
लखनऊ, 10 अक्टूबर 2025:
राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामलों को देखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ में भी जांच तेज हो गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने
प्रतिबंधित कफ सिरप की पड़ताल के लिए लखनऊ के 28 अस्पतालों में छापेमारी की।
एफएसडीए के सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने लखनऊ के साथ आसपास के जिलों से ड्रग इंस्पेक्टरों को बुलाकर यह अभियान चलाया। टीम ने अस्पतालों की फार्मेसियों में प्रतिबंधित सिरप की तलाश में सघन जांच की। हालांकि, किसी भी अस्पताल की फार्मेसी में प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप बरामद नहीं हुआ।
41 कफ सिरप के नमूने जांच के लिए भेजे
एफएसडीए टीम ने इस दौरान विभिन्न कंपनियों के 41 कफ सिरप के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। जिन अस्पतालों में छापेमारी की गई, उनमें इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज, संपूर्ण हॉस्पिटल, मैक्स हॉस्पिटल, रीजेंसी हॉस्पिटल, एरा मेडिकल कॉलेज, अपोलो हॉस्पिटल, कॅरिअर मेडिकल कॉलेज, चरक हॉस्पिल, वरदान क्लीनिक, सेंट जोसेफ हॉस्पिटल, फातिमा हॉस्पिटल, अजंता हॉस्पिटल, जावित्री हॉस्पिटल, विवेकानंद हॉस्पिटल, अवध हॉस्पिटल, सेवा अस्पताल समेत कई नामी संस्थान शामिल हैं।
अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंधित सिरप की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद अगला कदम तय होगा।