फ्लैट खरीदारों को दिवाली पर तोहफा… आवास विकास परिषद देगा छूट व इतने पेमेंट पर मिल जाएगा कब्जा

लखनऊ, 10 अक्टूबर 2025:

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने दीपावली के मौके पर फ्लैट खरीदारों को राहत देने के लिए कई बड़े फैसले किए हैं। अब परिषद के खाली पड़े फ्लैट खरीदने पर 15 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह निर्णय परिषद बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव आवास पी गुरु प्रसाद ने की।

परिषद सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि जो खरीदार 60 दिन में पूरा भुगतान करेंगे, उन्हें 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। पहले यह छूट मात्र 5 प्रतिशत थी। 90 दिन में भुगतान करने वालों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही, अब फ्लैट का कब्जा 50% रकम जमा होने पर ही मिल जाएगा, जबकि शेष 50% राशि 10 साल की किश्तों में अदा की जा सकेगी। पहले कब्जा पूर्ण भुगतान के बाद ही दिया जाता था।

जो खरीदार निर्धारित समय से पहले भुगतान करेंगे, उन्हें 2 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। किस्तों पर ब्याज दर को 11.50 प्रतिशत से घटाकर 9 प्रतिशत कर दिया गया है। यह विशेष योजना 31 जनवरी 2026 तक बुकिंग कराने वालों के लिए मान्य होगी।

बैठक में मऊ, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़ और गाजीपुर में नई आवासीय योजनाओं के लिए प्रति योजना 200 करोड़ रुपये का बजट मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना से मांगने का प्रस्ताव भी पास किया गया। इस तरह कुल 1000 करोड़ रुपये जमीन खरीद के लिए मांगे जाएंगे।

इसके अलावा लखनऊ के अवध विहार योजना सेक्टर-7डी में सरयू एंक्लेव के 488 अधूरे फ्लैटों को ‘जहां है, जैसी है’ स्थिति में नीलाम किया जाएगा। स्कूलों के भूखंडों की बिक्री अब सिंगल बिड नीलामी के जरिए की जाएगी और पार्किंग भूखंडों की नीलामी के लिए नए नियम बनाए जाएंगे। बैठक में छह साल पुराने एक अनियमित भुगतान के मामले में तीन अधिकारियों पर विभागीय जांच की स्वीकृति भी दी गई।

Back to top button