
कोलंबो, 11 अक्टूबर 2025 :
महिला क्रिकेट विश्व कप में शनिवार को इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मुकाबला दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे किया जाएगा। यह दोनों टीमों के बीच कोलंबो में पांचवां मुकाबला होगा। इससे पहले खेले गए चारों मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है।
इंग्लैंड ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही लय में हैं, जिससे आज के मैच में भी उसका पलड़ा मजबूत माना जा रहा है।
वहीं, श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अब तक केवल एक मैच खेला है जिसमें उसे भारत के खिलाफ 59 रन से हार झेलनी पड़ी। टीम का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। मौजूदा समय में श्रीलंकाई टीम छठे स्थान पर है और आज का मैच उसके लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति जैसा होगा।
दोनों टीमों के बीच अब तक 20 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 17 मैच जीते, जबकि श्रीलंका को सिर्फ 1 जीत मिली है। 2 मैच बारिश के कारण रद्द हुए थे। वहीं, विश्व कप इतिहास में दोनों के बीच अब तक 6 भिड़ंत हुई हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 5 और श्रीलंका ने 1 बार जीत दर्ज की है।