
हरदोई, 11 अक्टूबर 2025:
हरदोई से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम पांडे के नेतृत्व में रायबरेली जा रहे प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने बैरंग लौटा दिया। इसके विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की चोर समझ कर की गई पिटाई से जान चली गई थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय ने इस मामले में जिले के कांग्रेसियों को पीड़ित परिवार से मिलने का निर्देश दिया था। इसी के तहत जिला कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र वर्मा, मोहन सिंह, हसन अहमद, श्रवण राजपूत, नवल किशोर यादव, आलोक यादव, आदित्य श्रीवास्तव, अंकित यादव और राहुल राजपूत चार वाहनों पर सवार होकर रायबरेली के लिये निकला।
बिलग्राम से यह काफिला सेमरा चौराहे से ग्राम फतेहपुर की ओर बढ़ रहा था। हरदोई पुलिस ने भारी बल और दो डीएसपी की तैनाती के साथ पूरे दल को सेमरा चौराहे पर रोक लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी की और इसे तानाशाही बताया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देना और पार्टी की ओर से सहयोग राशि पहुंचाना था। प्रदेश सरकार तानाशाही कर रही है।