
सीतापुर, 13 अक्टूबर 2025:
यूपी के सीतापुर जिले में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा परसौली और किशुनपुर गांवों के बीच हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों बहन के घर से लौट रहे थे।
सीतापुर में महोली क्षेत्र के दूलामऊ गांव निवासी रामनरेश (50) और उनके भाई हरिनाम (46) सुबह भूड़पुरवा स्थित अपनी बहन के घर गए थे। लौटते समय बाइक पर किसी वाहन की टक्कर से दोनों गिर पड़े और हेलमेट न पहनने के कारण सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर सीओ और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं। स्थानीय लोगों ने कहा अगर किसी ने भी हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती।