
लखनऊ, 13 अक्टूबर 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 50 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनीं। सीएम योगी ने संबंधित अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी मामलों का निश्चित समय सीमा में समाधान कराएं और पीड़ितों से फीडबैक भी अवश्य लें।
जनता दर्शन में पुलिस, बिजली, आर्थिक सहायता और जमीनी विवाद से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। बुलंदशहर के एक सीआरपीएफ जवान ने भूमि विवाद का मामला उठाया, जिस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया, “आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिए, समाधान सरकार पर छोड़ दीजिए। न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।”
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने फरियादियों के साथ आए बच्चों से आत्मीय बातचीत की, उनके सिर पर हाथ फेरकर दुलार दिया और चॉकलेट-टॉफी बांटी। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि खूब पढ़ो, जमकर खेलो और माता-पिता का नाम रोशन करो।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जनता की सेवा, सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय है, और इसी भावना से राज्य सरकार पहले दिन से निरंतर काम कर रही है।