
हरदोई, 13 अक्टूबर 2025:
यूपी के हरदोई जिले के हरियावां थाना क्षेत्र में चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों में रविवार देर रात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी को अंजाम दिया। चोर माल, कैश के साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए।
चोरी की घटना डीसीएम शुगर एंड डिस्टिलरी मिल गेट के सामने हुई, जो थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर है। चोरों ने पास की एक परचून की दुकान में भी सेंधमारी कर नकदी और सामान पर हाथ साफ किया। चोर दुकानों के पीछे की दीवार में नकब लगाकर अंदर घुसे और देशी शराब की करीब 10 पेटियां, अंग्रेजी शराब की बोतलें तथा करीब 10 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। वारदात को छिपाने के लिए चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का DVR भी उखाड़ लिया।
सोमवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे, तो ताले टूटे और दीवारों में नकब कटी देख हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत हरियावां थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया।थाने से इतनी कम दूरी पर हुई इस चोरी से स्थानीय लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि यदि थाना क्षेत्र के इतने नजदीक चोरी हो सकती है, तो आम लोगों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है।