Lucknow City

विश्व मानक दिवस 2025: लखनऊ में बीआईएस ने निकाली ‘वॉकथॉन’…गुणवत्ता के प्रति जगाई अलख

लखनऊ,13 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में विश्व मानक दिवस 2025 पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), लखनऊ कार्यालय द्वारा सोमवार सुबह “वॉकथॉन” का आयोजन किया गया। गोमतीनगर परिवर्तन स्थल से सुबह बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लेकर क्वालिटी के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।

World Standards Day

इस वॉकथॉन को मुख्य अतिथि एमएलसी रामचंद्र सिंह प्रधान, मनीष शुक्ला भाजपा नेता व सुधीर बिश्नोई, वरिष्ठ निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एमएलसी ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो, जो भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय (National Standards Body of India) है, उपभोक्ता वस्तुओं से लेकर औद्योगिक प्रक्रियाओं तक विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करता है।

वरिष्ठ निदेशक सुधीर विश्नोई ने कहा कि इस वॉकथॉन का उद्देश्य आम जनता, उद्योगों और उपभोक्ताओं के बीच गुणवत्ता जागरूकता (Quality Awareness) को बढ़ावा देना तथा मानकों के महत्व को समझाना रहा। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने “BIS Care App” के बारे में जानकारी दी। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता किसी भी उत्पाद के ISI मार्क या हॉलमार्क की वास्तविकता की जांच कर सकते हैं और नकली या घटिया उत्पादों से बच सकते हैं। कार्यक्रम में बीआईएस के अधिकारी, उद्योग प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिकों के साथ भारी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button