
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर 2025
दिल्ली और दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर ललित यादव ने घरेलू क्रिकेट में नया मोड़ लेते हुए गोवा टीम का रुख किया है। उन्हें आगामी रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए गोवा की टीम में शामिल किया गया है। यह बदलाव उनके करियर का अहम पड़ाव माना जा रहा है, जहां अब वे अपने प्रदर्शन से टीम को मजबूत करने का लक्ष्य रखेंगे।
गोवा टीम में ललित यादव को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि स्नेहल कौथनकर टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि, कौथनकर शुरुआती मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे, ऐसे में ललित यादव टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं।
ललित यादव के साथ गोवा टीम में आईपीएल के अन्य चर्चित खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर और सुयश प्रभुदेसाई भी शामिल हैं। टीम युवा जोश और अनुभव का संतुलित मिश्रण है, जो इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार दिख रही है।
अब तक ललित यादव 19 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 38.04 की औसत से 951 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 15 विकेट भी झटके हैं। वहीं, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 27 मैचों में उन्होंने 305 रन और 10 विकेट हासिल किए हैं।
गोवा रणजी टीम 2025-26:
स्नेहल कौथनकर (कप्तान), दीपराज गांवकर, ललित यादव (उपकप्तान), सुयश प्रभुदेसाई, मंथन खुटकर, दर्शन मिशाल, मोहित रेडकर, समर दुबाशी, हेरंब परब, विकास सिंह, विजेश प्रभुदेसाई, ईशान गाडेकर, कश्यप बखाले, राजशेखर हरिकांत, अर्जुन तेंदुलकर, अभिनव तेजरान।