
लखनऊ, 14 अक्टूबर 2025:
रामनगरी अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मेल मुलाकात समाजवादी पार्टी (सपा) महिला सभा की नेत्री मुस्कान मिश्रा को भारी पड़ गई है। पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सोशल मीडिया पर अपनी रील और फोटोज के लिए चर्चित महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है।
इस कार्रवाई के बाद मुस्कान मिश्रा का अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मुलाकात का मामला सियासी गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा है। मालूम हो कि महंत राजू दास पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ बयान देकर चर्चा में आए थे। महाकुंभ मेला के दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

पार्टी ने मुस्कान मिश्रा की इस मुलाकात को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में गिना, जिसके बाद उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है। मुस्कान मिश्रा को समाजवादी महिला सभा के राष्ट्रीय सचिव पद से हटाने का आदेश सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह की ओर से जारी किया गया है। एक लाइन के आदेश में जूही सिंह ने कहा है कि आपको तत्काल प्रभाव से समाजवादी महिला सभा के राष्ट्रीय सचिव के पद से मुक्त किया जाता है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि “नेताजी (मुलायम सिंह यादव) हम सबके प्रेरणा थे और रहेंगे।” इस सख्त कार्रवाई से सपा ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी अपने संस्थापक के अपमान को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।