Lucknow City

‘छोटा मॉल–बड़ा मॉल’ कोड में होती थी डील, लखनऊ में तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, अगवा बच्ची मिली

लखनऊ, 14 अक्टूबर 2025:

बच्चों को बहलाकर अगवा करके तस्करी करने वाले एक गिरोह का लखनऊ में जीआरपी ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से एक अगवा बच्ची को मुक्त कराया है। आरोपियों में दो महिलाएं हैं। पूछताछ में इस गिरोह ने कई बच्चों का अपहरण कर उनको बेचने के जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार पूर्णिया (बिहार) की एक महिला अपने पति से नाराज होकर अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ रविवार रात लखनऊ जंक्शन के हाल में बैठी थी। इसी दौरान महाराजगंज के भिठौली निवासी आमिर, बलरामपुर के दुर्गापुर की शांति देवी और महमूदपुर की कंचन ने महिला से दोस्ती बढ़ाई और विश्वास में लेकर बच्ची का अपहरण कर लिया।

पीड़िता ने तुरंत जीआरपी को घटना की सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीनों तस्करों का पता लगाया और दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह मुंबई और दिल्ली के सक्रिय देह व्यापार नेटवर्क से जुड़ा हुआ था।

बच्चों की तस्करी के लिए ‘छोटा मॉल’ और ‘बड़ा मॉल’ जैसे कोड वर्ड में बात की जाती थी और मांग के अनुसार बच्चों को अगवा कर बेचा जाता था। फिलहाल पुलिस गिरोह से जुड़ी अन्य कड़ियों की जांच में जुटी है। उनके नेटवर्क को खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button