NationalSports

वेस्टइंडीज को रौंदा, अब आस्ट्रेलिया फतह की तैयारी…रवाना हुए टीम इंडिया के क्रिकेट स्टार

​नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025:

​भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को आराम का मौका नहीं मिल रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के महज एक दिन बाद ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई। बुधवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सहित कई प्रमुख खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ते नजर आए।

​कोहली-रोहित की वापसी का क्रेज

इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ एयरपोर्ट पर जुटी। कोहली मार्च 2025 के बाद पहली बार नीली जर्सी में खेलते दिखेंगे। उनके साथ टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की वनडे टीम में वापसी से फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
​शुभमन गिल पर ‘दोहरी’ जिम्मेदारी

Team-India

इस व्यस्त कार्यक्रम का सबसे अधिक असर युवा कप्तान शुभमन गिल पर दिख रहा है। वह इस समय टेस्ट और वनडे दोनों टीमों की कमान संभाल रहे हैं, जबकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम के उप-कप्तान भी हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से लेकर एशिया कप तक लगातार खेलने के बाद, अब टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके लिए सिर्फ 5 दिन का ब्रेक मिला है।

​नॉन-स्टॉप क्रिकेट कैलेंडर

दुबई में 28 सितंबर को एशिया कप का खिताब जीतने के बाद भारत ने 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली, जो 14 अक्टूबर को समाप्त हुई। अब मात्र 5 दिन बाद, टीम को करीब 8000 किलोमीटर दूर पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज के बाद भी शेड्यूल हल्का नहीं होगा, क्योंकि 14 नवंबर से भारत को कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। खिलाड़ियों के लिए आने वाले कुछ सप्ताह बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं, जहां उन्हें लगातार मैच और लंबी यात्रा करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button