Hardoi City

अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर हमला, किस पर लगाए.. बजट साफ करने व काला झूठ बोलने के आरोप

​लखनऊ, 15 अक्टूबर 2025:

​समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर ‘काला झूठ’ बोलने, भ्रष्टाचार करने और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया।

“गोमती ​रिवरफ्रंट पर लगेगी केदनारनाथ सिंह सैंथवार की प्रतिमा”

​अखिलेश ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार गोरखपुर के साथ-साथ लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट पर स्वर्गीय केदनारनाथ सिंह सैंथवार की प्रतिमा लगाकर उन्हें सम्मान देगी। उन्होंने गोमती की सफाई को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “ये सरकार सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलती है। सरकार की नीयत नेक नहीं है। जब सरकार के जाने का वक्त आया, तो गोमती की सफाई याद आई। ये सरकार नदी नहीं साफ कर रही है, बल्कि बजट साफ कर रही है।” उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने गोमती और वरुणा नदी की सफाई का मॉडल तैयार किया था।

​कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

​लखनऊ में दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म केस का हवाला देते हुए सपा मुखिया ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “बीजेपी के पास कोई मॉडल नहीं। लोग एनकाउंटर का बहाना लेकर लॉ एंड ऑर्डर की बात कर रहे हैं। अगर एनकाउंटर से लॉ एंड ऑर्डर ठीक होता, तो बंथरा में बेटी के साथ दुष्कर्म कैसे हुआ? क्यों हरिओम वाल्मीकि की हत्या हुई? उन्होंने फर्जी एनकाउंटर के बहाने बेगुनाहों को मारने का आरोप भी लगाया।

…​तो आप चीन पर टैरिफ क्यों नहीं लगा रहे

​अखिलेश यादव ने सोने के बढ़ते दाम पर चिंता जताते हुए कहा कि आज सोना का रेट ₹1.30 लाख तक पहुंच जाएगा, जिससे गरीब अपनी बेटी की शादी में क्या दे पाएगा। उन्होंने सरकार के ‘स्वदेशी’ नारे को ‘चूर्ण’ बताते हुए कहा कि यह जनता को गुमराह करने का तरीका है। उन्होंने कहा, “ये लोग मन से विदेशी हैं और अगर मन से विदेशी हैं तो आप चीन पर टैरिफ क्यों नहीं लगा रहे।” किसानों के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को बेईमान बताते हुए कहा कि सरकार जमीन और खाद की लूट कर रही है। एग्रीकल्चर डिजिटल प्लेटफॉर्म सिर्फ कागजों पर है, जमीन पर कुछ उपलब्ध नहीं है।

कहा… ​सांड से यूपी को बचाओ

​उन्होंने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के लोगों की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भेदभाव के कारण लोग आत्महत्या पर मजबूर हैं। इसके अलावा, उन्होंने ‘सांड़ आतंक’ के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कम से कम सांड से यूपी को बचाओ।

​गठबंधन और चुनाव पर ये बोले…

​एमएलसी चुनाव पर उन्होंने कहा कि ये चुनाव निजी तौर पर लड़ा जाता है, लेकिन उनका गठबंधन इंडी गठबंधन के साथ था और रहेगा, जिसे और मजबूत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button