NationalSports

ICC का भारतीय महिला टीम पर जुर्माना, जानिए कप्तान ने की कौन सी गलती

विशाखापत्तनम, 16 अक्टूबर 2025:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत की महिला क्रिकेट टीम पर धीमी ओवर गति के कारण कार्रवाई करते हुए मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना महिला वनडे विश्व कप 2025 के ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद लगाया गया।

आईसीसी के Article 2.22 (Code of Conduct Minimum Over-Rate Offences) के तहत निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर यह जुर्माना लगाया गया। मैच रेफरी मिशेल परेरा ने पाया कि भारतीय टीम निर्धारित समय में एक ओवर पीछे रह गई थी। इसलिए टीम की हर खिलाड़ी की मैच फीस में 5 प्रतिशत की कटौती की गई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलती स्वीकार कर ली, जिसके बाद किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं रही।

यह चार्ज ऑन-फील्ड अंपायर सू रेडफर्न और निमाली परेरा, थर्ड अंपायर किम कॉटन, तथा फोर्थ अंपायर जैकलीन विलियम्स द्वारा लगाया गया था।
आईसीसी ने अपनी मीडिया रिलीज़ में कहा कि भारतीय टीम निर्धारित समय में आवश्यक ओवर पूरे नहीं कर सकी। इस कारण खिलाड़ियों की मैच फीस में 5 प्रतिशत कटौती की गई है।”

बता दें कि इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 330 रन बनाए। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाए। लेकिन गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर में 3 विकेट पर 331 रन बनाकर मैच एक ओवर शेष रहते जीत लिया। कप्तान एलिसा हीली ने 142 रनों की लाजवाब पारी खेली और मैच की “प्लेयर ऑफ द मैच” बनीं। इस हार के बाद भारत की विश्व कप यात्रा थोड़ी कठिन हो गई है। टीम अब ग्रुप तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है। अगला मुकाबला भारत का 19 अक्टूबर 2025 को इंग्लैंड से इंदौर में होगा, जो सेमीफाइनल की उम्मीदों के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button