देहरादून, 16 अक्टूबर 2025:
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को जनपद ऊधमसिंह नगर के खटीमा में ₹2089.74 लाख की लागत वाली खटीमा–मेलाघाट राज्य मार्ग के पुनर्निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। यह परियोजना 11.50 किलोमीटर लंबी सड़क के पुनर्निर्माण, केसी ड्रेनेज सिस्टम, सड़क सुरक्षा कार्य, रोड साइनएज और सुदृढ़ीकरण कार्य को कवर करती है।
शिलान्यास के अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि यह सड़क खटीमा क्षेत्र के विकास की धुरी बनने के साथ-साथ भारत-नेपाल सीमावर्ती संपर्क के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सड़क के सुधारीकरण से स्थानीय ग्रामीणों को सुगम यातायात सुविधा मिलेगी, वहीं सीमावर्ती व्यापार, पर्यटन और शिक्षा से जुड़े अवसरों को नई दिशा मिलेगी।
सीएम ने टिकाऊ और सुरक्षित सड़क निर्माण सुनिश्चित करने के लिए भू-कटाव रोकने और जल निकासी व्यवस्था के सुधार पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने खटीमा को शिक्षा का हब बताते हुए कहा कि यह सड़क परियोजना विकास की दिशा में एक ठोस कदम है और राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के हर क्षेत्र को सुगम, सशक्त और समृद्ध बनाना है। उन्होंने सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम के अंत में सीएम ने उपस्थित जनसमूह को आगामी दीपावली और अन्य त्योहारों की शुभकामनाएं दीं और पर्वों के अवसर पर राज्य की सुरक्षा, सौहार्द और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, फरजाना बेगम, अनिल कपूर, शंकर कोरंगा, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा समेत कई लोग मौजूद रहे।






