अब भी जारी है तीन तलाक़

Shubham Singh
Shubham Singh

उत्तर प्रदेश , 22 सितंबर 2024

यूपी के गोंडा में तीन तलाक के 2 अलग-अलग मामलों के सामने आने के बाद हंगामा हो गया है। पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। गौरतलब है कि साल 2019 में भारत में ट्रिपल तलाक को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया था.

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार को बताया कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मौजा खानपुर की रहने वाली हिना बानो (22) ने अपने पति लईस मोहम्मद और उनके परिवार के आठ सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

अधिकारी ने कहा, ‘बानो ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसके साथ शारीरिक और भावनात्मक दुर्व्यवहार किया गया और साथ ही दहेज की मांग भी की गई। उसका दावा है कि आपसी तलाक के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद उसके पति ने अक्टूबर 2023 में उसे तीन तलाक दे दिया।’

दूसरे मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के मन्नीपुर खोरहंसा निवासी सोबी (24) ने अपने पति दिलनवाज और उसके परिवार के छह सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी करने से इनकार करने पर उसके पति ने 27 अगस्त, 2024 को उसे तीन तलाक दे दिया।

पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं। अधिकारी ने कहा, दोनों मामलों में जांच चल रही है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *