
रायबरेली, 17 अक्टूबर 2025 :
रायबरेली के ऊंचाहार में हुए चर्चित हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार की टीम ने शुक्रवार को मृतक की पत्नी संगीता उर्फ पिंकी से मुलाकात की। आयोग के वरिष्ठ अन्वेषक उत्तम प्रकाश और गिरीश कुमार राठौर ऊंचाहार देहात की नई बस्ती मजरे में स्थित उनके घर पहुंचे और परिवार का हालचाल जाना। अधिकारियों ने संगीता से मुलाकात के दौरान सरकार की ओर से मिली आर्थिक सहायता के बारे में जानकारी ली और पूछा कि क्या उन्हें किसी अन्य प्रकार की मदद की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी जाना कि अब तक हुई सरकारी कार्रवाई से वह संतुष्ट हैं या नहीं।
संगीता उर्फ पिंकी ने बताया कि वह सरकार की मौजूदा कार्रवाई से संतुष्ट हैं, लेकिन उन्होंने न्याय दिलाने की प्रक्रिया को तेज करने, बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी, और उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग की। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के वरिष्ठ अन्वेषक उत्तम प्रकाश और गिरीश कुमार राठौर ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पीड़िता के निरंतर संपर्क में रहें और किसी भी आवश्यकता पर तुरंत मदद मुहैया कराएं।
उन्होंने संगीता से कहा कि यदि भविष्य में किसी प्रकार की सहायता या सहयोग की आवश्यकता हो तो वह सीधे जिला प्रशासन या आयोग को सूचित करें।मुलाकात के दौरान मृतक की बेटी अनन्या स्कूल गई होने के कारण मौजूद नहीं थी। इस पर अधिकारियों ने कहा कि अगली मुलाकात में बच्ची से भी बातचीत की जाएगी ताकि उसकी शिक्षा और सुरक्षा से जुड़ी आवश्यकताओं की जानकारी ली जा सके। वरिष्ठ अन्वेषक उत्तम प्रकाश ने बताया कि पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को सौंपा जाएगा।