Sitapur City

धनतेरस पर सवा लाख दीपों से जगमगाया नैमिष का चक्रतीर्थ…श्यामनाथ मंदिर में भी जलेंगे 75 हजार दीये

सीतापुर, 19 अक्टूबर 2025:

धनतेरस पर्व पर सीतापुर के नैमिषारण्य चक्रतीर्थ में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को आस्था और दिव्यता की आभा से आलोकित कर दिया। इस दौरान एक लाख 25 हजार दीपों से चक्रतीर्थ को सजाया गया, जिससे पूरा परिसर सुनहरी रोशनी से जगमगा उठा।

चक्रतीर्थ पर दीपों की पंक्तियों से सजे घाटों ने एक दिव्य दृश्य प्रस्तुत किया। हजारों श्रद्धालु इस भव्य आयोजन के साक्षी बने और मां लक्ष्मी व भगवान कुबेर की पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने नैमिषारण्य की पवित्रता और धार्मिक महिमा का गहराई से अनुभव किया।

कार्यक्रम में भाजपा सांसद अशोक रावत, विधायक राम कृष्ण भार्गव, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, डीएम अभिषेक आनंद, एडीएम नीतीश सिंह, सीडीओ प्रणिता ऐश्वर्या और सीओ आलोक प्रसाद मौजूद रहे।

सीतापुर शहर के ऐतिहासिक श्यामनाथ मंदिर परिसर में भी नगर पालिका परिषद सदर की ओर से दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 75 हजार से अधिक दीप जलाए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर “गुरु” ने किया। नगर पालिका और प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा, वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।

दीपोत्सव को देखते हुए प्रशासन ने सीतापुर-गोला मार्ग पर दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन लागू किया। भारी वाहनों को महोली-बड़ागांव मार्ग से डायवर्ट किया गया, जबकि छोटे वाहनों को मेला मैदान में रोका गया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button