NationalUttar Pradesh

पटाखा व्यापारियों का उत्पीड़न… पांच सिपाही लाइन हाजिर, एसओजी भंग

उन्नाव, 19 अक्टूबर 2025:

उन्नाव जिले की अब्बासपुर पटाखा मार्केट में दुकानदारों से अभद्रता और जबरन पटाखे भरवाने के आरोप में सदर कोतवाली एसओजी में तैनात पांच सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी जयप्रकाश सिंह ने जिले के सभी 21 थानों की एसओजी टीमों को भी भंग कर दिया है। अब जिले स्तर पर केवल एक एसओजी टीम ही कार्य करेगी।

अब्बासपुर की मुख्य पटाखा मार्केट में सौ से अधिक थोक और फुटकर दुकाने लगी थीं, वहां एक पुलिस वाहन से उतरे दस सिपाहियों ने अपने को एसओजी टीम का सदस्य बताते हुए दुकानदारों के पटाखे जबरन भरने शुरू कर दिए। जब व्यापारियों ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज और दबाव बनाया। व्यापारियों शब्बीर, हारुन, दिनेश, कल्लू और शादाब ने आरोप लगाया कि पटाखों के स्टॉक की जांच के नाम पर लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था और अधिकारी के नाम पर व्यवसाय बंद कराने का दबाव बनाया जा रहा था।

आक्रोशित व्यापारी रात में ही एसपी आवास के बाहर पहुंच गए और सिपाहियों की गुंडागर्दी के खिलाफ हंगामा किया। व्यापारियों की शिकायत पर एसपी ने जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर एसपी जयप्रकाश सिंह ने कांस्टेबल गिरीश, राजेश सिंह, अमित पवार, कृष्णप्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल शाहजहां को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी जयप्रकाश सिंह ने कहा, जिले के अन्य थानों में बनी एसओजी टीमों को भंग कर दिया गया है। अब केवल जिला स्तर की एसओजी ही कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button