संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 7 जनवरी 2025:
यूपी के मिर्ज़ापुर जिले के लालगंज इलाके में कई गांवों के लोग बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशान हैं। सोमवार रात बाधित हुई बिजली मंगलवार शाम तक नहीं आई थी। इससे जलापूर्ति भी नहीं हो पा रही है।
लालगंज तहसील क्षेत्र में हुआ हादसा
लालगंज तहसील क्षेत्र के लहंगपुर उपकेंद्र से जुड़े कई गांवों की बिजली सप्लाई सोमवार रात बाधित हो गई है। रात भर अंधेरे में रहे ग्रामीणों ने छानबीन की तो पता चला कि कठवार गांव में 33 केवीए लाइन पर यूकेलिप्टस का भारी भरकम पेड़ गिर गया है। इस हादसे से बिजली के चार खंभे व उससे जुड़े तार टूट कर गिर गए हैं।
लाइन व खंभे दुरुस्त करने में जुटी टीम
इस जानकारी पर मंगलवार को विद्युत विभाग के एसडीओ सुमित यादव, अवर अभियंता रामकेश पटेल अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कराया लेकिन शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। बिजली आपूर्ति बाधित होने से संबंधित इलाके में जलापूर्ति भी ठप हो गई।