
एमएम खान
लखनऊ, 19 अक्टूबर 2025:
लखनऊ के निगोहां क्षेत्र के अहिनिवार गांव में छोटी दिवाली के अवसर पर रविवार को परंपरा और सौहार्द का अनोखा संगम देखने को मिला। यहां एक साल पहले जमीन में गाड़े गए दूध से बनाई गई खीर का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। साथ ही दीपावली के अवसर पर मस्जिदों में भी दीप जलाकर भाईचारे का संदेश दिया गया।
गांव के चन्द्र सरोवर मंदिर परिसर में आयोजित मेले में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के पुजारी लखनानंद ने बताया कि बीते वर्ष इसी दिन दूध को जमीन में गाड़ा गया था, जिसे शनिवार रात एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में निकाला गया। रविवार को उसी दूध से खीर बनाकर प्रसाद तैयार किया गया और भक्तों में वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने चन्द्र सरोवर में स्नान कर सर्प देवता की पूजा-अर्चना की। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। एसओ अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पूरी व्यवस्था शांतिपूर्ण रही और अब आने वाली कार्तिक पूर्णिमा के लिए भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
उधर, दीपावली पर्व पर भाजपा नेता संजीव शुक्ला ने क्षेत्र में सौहार्द और एकता का संदेश दिया। उन्होंने निगोहां कस्बे और आसपास के 61 मंदिरों व मस्जिदों में दीप जलाए और लोगों को मिठाई वितरित की। संजीव शुक्ला ने कहा कि “दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और यह प्रकाश सभी के जीवन में खुशियाँ व समृद्धि लाए।” उनका यह आयोजन धार्मिक एकता और सामाजिक सद्भाव का उदाहरण बना, जिसमें गांव के लोगों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया।