उन्नाव, 21 अक्टूबर 2025:
उन्नाव जिले में थाना अजगैन पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने एक लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से लूटे गए झुमके, बाइक, तमंचा और मोबाइल बरामद किए हैं।
सोमवार सुबह करीब 5 बजे अजगैन क्षेत्र के लखनापुर मार्ग पर एक वृद्ध महिला से दो बदमाशों ने झुमके लूट लिए थे। इस घटना पर थाना अजगैन में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम को शाम करीब 7:30 बजे सूचना मिली कि दो संदिग्ध बाइक सवार जगदीशपुर रोड पर देखे गए हैं। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।
घायल बदमाश की पहचान राहुल उर्फ गोलू लोध निवासी जालिमखेड़ा, थाना अजगैन, उन्नाव के रूप में हुई है। उसका साथी गोविंद निवासी हिम्मतगढ़, थाना सोहरामऊ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए दो झुमके, प्लेटिना बाइक (UP35 BQ 9832), एक तमंचा और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी राहुल के खिलाफ लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।






