एमएम खान
लखनऊ, 21 अक्टूबर 2025:
राजधानी लखनऊ में निगोहां के मां अन्नपूर्णा मंदिर मैदान में भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर 65 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया, जिसे स्थानीय बच्चों ने अपनी मेहनत से तैयार किया था।
आयोजन मां अन्नपूर्णा सद्भावना समिति के सहयोग से किया गया। रावण दहन के बाद नौटंकी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन हुआ, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग मैदान में पहुंचे। निगोहां के शिवा, आशीष, पुच्ची, दीपू, बाबू और कृष्ण समेत कई बच्चों ने मिलकर इस रावण पुतले को तैयार किया था। बच्चों ने बताया कि वे पिछले 11 वर्षों से दशहरा के दस दिन बाद अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में लगने वाले मेले के अवसर पर रावण दहन करते आ रहे हैं।
इस बार भी सभी दोस्तों ने मिलकर पैसे और सामान इकट्ठा किया, पेपर, पटाखे और सजावटी सामग्री खरीदी और कई दिनों की मेहनत के बाद इस 65 फुट ऊंचे रावण को बनाया। कार्यक्रम में अभय दीक्षित, काका तिवारी, मार्कण्डेय सिंह, गुड्डू सिंह, रामु त्रिपाठी, मायाराम और गुड्डू सिंह सहित कई स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। जैसे ही रावण के पुतले में आग लगी, आसमान आतिशबाज़ी और जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। रावण दहन के साथ ही क्षेत्र में दशहरा पर्व का समापन हो गया।






