हरदोई, 24 अक्टूबर 2025 :
हरदोई जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। ये दोनों पांच दिन पहले शराब ठेके के सेल्समैन से हुई लूट की वारदात में शामिल थे और तभी से फरार चल रहे थे।
बता दें कि 10 अक्टूबर की रात ग्राम इटौली निवासी व शराब ठेके पर सेल्समैन राहुल दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी ग्राम आशा के पास बाइक सवार बदमाश उसके पास रखे नकदी से भरे बैग को छीनकर फरार हो गए। मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में थी।गुरुवार देर रात इटौली पुल पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक तेज रफ्तार में भागने लगा। पीछा करते हुए पुलिस ने वाहन को रोक लिया, जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और उन्हें पकड़ लिया गया।
पूछताछ में बदमाशों की पहचान ग्राम जनकपुर निवासी मेवाराम और हरिपुर ग्रंट निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 14,000 रुपये नकद, दो तमंचे के साथ पिकअप वाहन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी लव कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा। घायल बदमाशों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।






