Lucknow City

लखनऊ में छठ महापर्व की धूम : सोमवार-मंगलवार को बदले रहेंगे रूट, जानें पार्किंग की व्यवस्था

लखनऊ, 26 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में छठ महापर्व को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। गोमती नदी के तटों पर सोमवार और मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शहर के कई इलाकों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।

ट्रैफिक डायवर्जन सोमवार दोपहर 12 बजे से देर रात 1 बजे तक और मंगलवार तड़के 3 बजे से पूजा समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान हजरतगंज, महानगर और चौक क्षेत्र में विशेष यातायात प्रतिबंध रहेंगे।

इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली और शव वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की अनुमति दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

हजरतगंज क्षेत्र में डायवर्जन

-चिरैया झील तिराहे से लक्ष्मण मेला मैदान की ओर यातायात बंद रहेगा।
-सिकंदरबाग चौराहे से महानगर की ओर जाने वाला ट्रैफिक संकल्प वाटिका कट से नहीं जा सकेगा।
-1090 चौराहा, पीएनटी चौराहा, बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज की ओर बसें लक्ष्मण मेला मैदान की ओर नहीं जाएंगी।
-कैसरबाग से चिरैया झील तिराहे की ओर बसें प्रतिबंधित रहेंगी।

महानगर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था

-नदवा बंधा मोड़ से झूलेलाल पार्क तक यातायात बंद रहेगा।
-इक्का तांगा स्टैंड और आईटी चौराहा से हनुमान सेतु मंदिर की ओर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

चौक क्षेत्र में किया गया ये बदलाव

-रूमी गेट से कुड़ियाघाट, नया पक्का पुल और घैला पुल मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
-सीतापुर जाने और आने वाली बसों के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं।

इन स्थानों पर होगी वाहनों की पार्किंग

-लक्ष्मण मेला मैदान (गेट नंबर 1, 2, 3)
-नेशनल पीजी कॉलेज ग्राउंड
-मोतीमहल लॉन
-झूलेलाल पार्क
-कुड़ियाघाट
-कलाकोठी

सिकंदरबाग की ओर से आने वाले वाहनों को लक्ष्मण मेला मैदान की निर्धारित पार्किंग में ही रुकने की अनुमति होगी। पार्किंग भर जाने पर वैकल्पिक पार्किंग स्थलों का उपयोग किया जाएगा।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे तय डायवर्जन का पालन करें। पुलिस का सहयोग करें जिससे छठ पर्व शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button