Lucknow CityUnnao City

UP : सीतापुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बिहार चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात

संविधान बचाओ संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव व अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री के एक बयान पर साधा निशाना

लखनऊ/सीतापुर, 28 अक्टूबर 2025:

यूपी के सीतापुर के राजा कॉलेज मैदान में मंगलवार को कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ संवाद’ कार्यक्रम के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कार्यकर्ताओं के जोश की सराहना करते हुए कहा कि बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटना कांग्रेस की बढ़ती ताकत का संकेत है। सीतापुर से उठी यह लहर बिहार होते हुए दिल्ली तक जाएगी।

राय ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वाराणसी से सारे उद्योग और फैक्टरियां गुजरात चली गईं। उत्तर प्रदेश को विकास के नाम पर कुछ नहीं मिला, जबकि प्रधानमंत्री यहीं से सांसद हैं। उन्होंने इस बार वोटों की चोरी से जीत हासिल की, असली जनादेश उनके साथ नहीं है।

प्रधानमंत्री के “रील बनाने वाले युवाओं” वाले बयान पर भी अजय राय ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री बिहार जाकर कहते हैं कि युवा उनकी वजह से रील बना रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि उद्योग नहीं लग रहे, रोजगार नहीं मिल रहा। अब बिहार और यूपी के युवा रील नहीं, बदलाव बनाएंगे।”

कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार चुनाव प्रभारी अविनाश पांडेय मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बिहार में अब बदलाव की बयार चल चुकी है। सीतापुर से उठी कांग्रेस की यह आवाज पूरे देश में गूंजेगी। कार्यक्रम को अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button