लखनऊ, 28 अक्तूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने अपनी आवास योजनाओं में फ्लैट खरीदने वालों को 15 प्रतिशत तक की छूट देने का फैसला किया है। यह विशेष छूट योजना 30 अक्तूबर से शुरू होकर 31 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी।
परिषद की बोर्ड बैठक में मंजूर प्रस्ताव के अनुसार जो खरीदार 60 दिन में पूरा भुगतान कर देंगे उन्हें 15 प्रतिशत, जबकि 90 दिन में भुगतान करने वालों को 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। पहले यह छूट सिर्फ 5 प्रतिशत तक सीमित थी।
अब परिषद ने खरीदारों के लिए एक और बड़ी राहत दी है। उन्हें फ्लैट का कब्जा केवल 50% राशि जमा होने पर ही मिल जाएगा। शेष 50 प्रतिशत रकम खरीदार 10 साल की आसान किस्तों में चुका सकेंगे। यदि कोई खरीदार शेष रकम समय से पहले चुका देता है तो उसे 2% अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। साथ ही, किस्तों पर ब्याज दर 11.5% से घटाकर 9% कर दी गई है।
उप आवास आयुक्त चंदन पटेल के मुताबिक लखनऊ में परिषद के पास फिलहाल 2,000 से अधिक फ्लैट खाली हैं। ये फ्लैट अवध विहार योजना के भागीरथ, मंदाकिनी, अलकनंदा अपार्टमेंट, वृंदावन योजना के गोवर्धन, आकाश, नीलगिरी, एवरेस्ट एन्क्लेव और पारा स्थित मुन्नू खेड़ा योजना में उपलब्ध हैं। यहां 2BHK और 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं जिनकी कीमत ₹25 लाख से ₹1.25 करोड़ तक है।






