लखनऊ, 29 अक्टूबर 2025:
भारतीय क्रिकेट के हिटमैन रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित ने शानदार छलांग लगाते हुए विश्व नंबर-1 बल्लेबाज का ताज अपने नाम कर लिया है। 38 साल 182 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर वे भारत के सबसे उम्रदराज नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित ने यह कमाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में नाबाद 121 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर किया। इससे पहले उन्होंने दूसरे मैच में 73 रन बनाए थे। इन दो पारियों के दम पर उनके रेटिंग अंक 745 से बढ़कर 781 हो गए, जिससे उन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया।
काफी दिनों बाद टीम इंडिया की नीली जर्सी में लौटे रोहित ने इस सीरीज में अपने अनुभव और क्लास का शानदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में भले ही उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन बाकी दो मुकाबलों में उन्होंने दिखा दिया कि क्यों उन्हें ‘हिटमैन’ कहा जाता है।

आईसीसी रैंकिंग में अब अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान दूसरे और शुभमन गिल तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर एक पायदान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।






