लखनऊ, 31 अक्टूबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब यूपी में रह रहे बिहार के मतदाताओं को मतदान के दिन अवकाश मिलेगा, ताकि वे अपने गृह राज्य जाकर मतदान कर सकें।
चुनाव आयोग के निर्देश पर यूपी सरकार ने यह आदेश जारी किया है। इस कदम से सीमावर्ती जिलों में काम करने वाले लाखों बिहारी मतदाताओं को सुविधा मिलेगी और मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। आदेश के अनुसार, बिहार के मतदाताओं को 6 और 11 नवंबर को मतदान के लिए अवकाश दिया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि “बिहार राज्य के ऐसे मतदाता, जिनमें दैनिक श्रमिक भी शामिल हैं, जो आजीविका के संबंध में उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं, उन्हें मतदान दिवस पर अवकाश प्रदान किया जाएगा।”
यह अवकाश सभी सरकारी कार्यालयों, औद्योगिक इकाइयों और निजी संस्थानों में भी मान्य रहेगा, जहां बिहार के मतदाता कार्यरत हैं। प्रदेश सरकार ने संबंधित जिलाधिकारियों और विभाग प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि पात्र कर्मियों को सवैतनिक अवकाश का लाभ हर हाल में मिल सके, ताकि वे निश्चिंत होकर मतदान में भाग ले सकें। यह आदेश सभी प्रमुख सचिवों, विभागाध्यक्षों के साथ-साथ सीमावर्ती जिलों सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के जिलाधिकारियों को भेजा गया है।
				
					





