एमएम खान
लखनऊ, 1 नवंबर 2025:
मोहनलालगंज कस्बे में स्थित मल्टी परपज सीड स्टोर पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गेहूं का बीज लेने पहुंचे सैकड़ों किसानों को घंटों इंतजार के बावजूद बीज नहीं मिल सका। बताया जा रहा है कि स्टोर पर लगी फिंगरप्रिंट मशीन तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई, जिससे बीज वितरण और पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ठप पड़ गई।
सुबह से ही कनकहा, गौतमखेड़ा, निगोहां, समेसी और नगराम सहित आसपास के गांवों से किसान बीज लेने पहुंचे थे। लेकिन मशीन बंद होने के कारण सभी को लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ा। दोपहर तक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका, जिससे किसानों में भारी आक्रोश और नाराज़गी देखने को मिली।

किसानों ने बताया कि बीज वितरण की अंतिम तिथि नजदीक है, ऐसे में देरी से रबी की बुवाई पर असर पड़ सकता है। एक किसान ने गुस्से में कहा, “हम सुबह से खाली पेट लाइन में खड़े हैं, मगर कोई अधिकारी समाधान नहीं कर रहा। मशीन खराब थी तो पहले से व्यवस्था क्यों नहीं की गई?”
मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए कर्मचारियों ने किसानों को शांत करने का प्रयास किया और बताया कि तकनीकी टीम को सूचना दे दी गई है, पर शाम तक भी मशीन चालू नहीं हो सकी।
इस संबंध में कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, “फिंगरप्रिंट मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण वितरण कार्य कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ है। तकनीकी टीम को बुला लिया गया है, जल्द ही मशीन चालू कर दी जाएगी। किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सभी को बीज उपलब्ध कराया जाएगा।”






