हरदोई, 1 नवंबर 2025:
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गांव में शुक्रवार रात एक परचून दुकानदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि 100 रुपए के पुराने लेनदेन और प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते गांव के ही एक युवक ने दुकानदार पर कुल्हाड़ी से हमला कर सिर कुचल दिया। वारदात के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मृतक की पहचान इंद्रपाल उर्फ भूरा (55 वर्ष) पुत्र मन्नीलाल निवासी पलिया गांव के रूप में हुई है। वे रोजमर्रा की तरह शुक्रवार शाम करीब 6 बजे खाना खाने के बाद अपनी दुकान पर सोने चले गए थे। करीब साढ़े सात बजे परिजनों को सूचना मिली कि उनका शव दुकान से कुछ दूरी पर खून से लथपथ पड़ा है।
जब परिजन मौके पर पहुंचे तो महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पास इंद्रपाल का शव खून से सना पड़ा था। सिर पर कुल्हाड़ी, डंडे और ईंट से वार किए गए थे। आसपास पूरा इलाका खून से सना हुआ था। सूचना मिलते ही सीओ सत्येंद्र सिंह और कोतवाली प्रभारी निर्भय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी, डंडा और ईंट बरामद की, साथ ही तख्ती पर भी खून के निशान मिले। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पुत्र सुरजीत कुमार ने बताया कि गांव के ही छंगा नामक व्यक्ति से उनके पिता का 100 रुपए का लेनदेन चल रहा था। छंगा के पिता ने दुकान से 100 रुपए का सामान उधार लिया था। इसको लेकर कई बार कहासुनी हुई थी। शुक्रवार को फिर विवाद हुआ और छंगा ने उनके पिता की हत्या कर दी।
इस संबंध में सीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि, “मृतक के पुत्र की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छंगा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।” पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और पुराना विवाद दोनों ही कारण सामने आ रहे हैं। साथ ही एक से अधिक लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।






