लखनऊ, 2 नवंबर 2025:
यूपी के आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के साथ फर्जी वोटिंग पर शिकंजा कसने की भी इंतजाम किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग एक विशेष मोबाइल एप तैयार करवा रहा है। ये एप मतदान के दौरान रियल टाइम फोटो वेरिफिकेशन सिस्टम के जरिए डुप्लीकेट मतदाताओं को पकड़ने में मदद करेगा।
इससे फर्जी वोटिंग करना आसान नहीं होगा। मतदान के दिन सभी पीठासीन अधिकारी इस एप का उपयोग करेंगे। जब भी कोई मतदाता वोट देने पहुंचेगा, उसका फोटो एप से लिया जाएगा। यह फोटो तुरंत आयोग के सर्वर पर सिंक हो जाएगा। इसके साथ ही उस मतदाता का विशिष्ट मतदाता नंबर (यूनीक आईडी) भी दर्ज रहेगा।

अगर कोई व्यक्ति दोबारा वोट डालने की कोशिश करेगा, तो सिस्टम तुरंत अलर्ट जारी कर देगा और बताएगा कि यह मतदाता पहले ही कहां और कब वोट डाल चुका है। इससे फर्जी मतदान पर तत्काल कार्रवाई संभव हो सकेगी।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में मतदाताओं के फोटो नहीं जुड़े हैं, जिससे डुप्लीकेट वोटिंग की संभावना बनी रहती है। आयोग का यह कदम पंचायत चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में एक बड़ा तकनीकी सुधार माना जा रहा है।
				
					





