नितिन द्विवेदी
लखनऊ, 2 नवंबर 2025:
राम मंदिर आंदोलन में शहादत देने वाले कारसेवक कोठारी बंधुओं की स्मृति में रविवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोहान रोड स्थित कोठारी बंधु पार्क पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया।
बता दें कि उनकी याद में पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने मोहान रोड पर कोठारी बंधु पार्क का निर्माण कराया था, जहां हर वर्ष उनकी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होता है। इसी क्रम में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोठारी बंधुओं के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनकी शहादत ने राम मंदिर आंदोलन को नई दिशा दी और देशभर में एकता और आस्था का भाव जगाया।

कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश का सबसे बड़ा आंदोलन राम मंदिर निर्माण को लेकर आरंभ हुआ था। इस आंदोलन के इतिहास में 2 नवंबर 1990 का दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है, जब कोलकाता के सगे भाई राम कोठारी (23 वर्ष) और शरद कोठारी (19 वर्ष) ने विवादित ढांचे पर भगवा झंडा फहराया था। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों वीर बंधु शहीद हो गए थे।
इस अवसर पर अंजनी कुमार श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, पार्षद अजय दीक्षित, शिवकुमार यादव गुड्डू, प्रकाश मिश्रा, पूर्व पार्षद शिवपाल सांवरिया, संतोष राय, नागेंद्र अवस्थी, दीप प्रकाश सिंह, सोमेंद्र पांडेय, राजेश मिश्रा, अनुराग मिश्रा, संकेत मिश्रा, मनीष पांडेय, माधुरी शुक्ला सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
				
					





