लखनऊ, 3 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक लोग 21 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।
एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव के अनुसार इस बहुमंजिला आवासीय योजना में कुल 15 टावर होंगे। उनकी ऊंचाई 12 से 19 मंजिल तक होगी। इस योजना में 2,496 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इनमें 1,832 वन बीएचके और 664 टू बीएचके फ्लैट शामिल हैं। इन फ्लैट्स का आकार 30 वर्गमीटर से 54.95 वर्गमीटर तक होगा।
वहीं, डालीबाग स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि आज, 3 नवंबर है। इस योजना की लॉटरी 10 नवंबर को निकाली जाएगी। दोनों योजनाओं की बुकिंग 4 अक्टूबर को शुरू की गई थी।
LDA में 13 दिवसीय विशेष रजिस्ट्री शिविर 15 नवंबर तक
इसके साथ ही एलडीए ने आज से 15 नवंबर तक एक 13 दिवसीय विशेष निबंधन शिविर भी शुरू किया है। यह शिविर एलडीए भवन के कमेटी हॉल में आयोजित किया जा रहा है। पहले 10 दिनों में एलडीए अधिकारी रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार करेंगे, जबकि अंतिम तीन दिनों में निबंधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराएंगे।
अधिकारियों के मुताबिक कई आवंटियों की संपत्तियों की रजिस्ट्री अभी तक लंबित है, जबकि उनका भुगतान पूरा हो चुका है। ऐसे सभी आवंटियों को कॉल सेंटर के माध्यम से सूचना दी जा रही है ताकि वे समय पर रजिस्ट्री करा सकें।
				
					





