Lucknow City

व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने ली शपथ… अमरनाथ मिश्र ने एकता को बताया संगठन की ताकत

अमीनाबाद प्रताप मार्केट इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सभी वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी। सेवा भावना से कार्य करने का दिलाया संकल्प

लखनऊ, 3 नवम्बर 2025:

लखनऊ व्यापार मण्डल की इकाई प्रताप मार्केट अमीनाबाद व्यापार मण्डल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

समारोह में अमरनाथ मिश्र ने कहा कि व्यापार मण्डल व्यापारियों का सशक्त मंच है, जो उनकी आवाज़ को प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों से एकजुट होकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि संगठन की असली शक्ति व्यापारियों की एकता में निहित है। उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईमानदारी, अनुशासन और सेवा भावना से ही संगठन निरंतर प्रगति कर सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री (युवा) सुमित गुप्ता, राकेश छाबड़ा, जितेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण करने वालों में अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, महामंत्री गजेन्द्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष रामकरण अरोड़ा, उपाध्यक्ष अवतार सिंह, रविन्द्र पाल सिंह, बलवीर सिंह अरोड़ा, भूपेन्द्र सिंह सलूजा, राजीव गुप्ता वरिष्ठ मंत्री अनिल गुलानी, मंत्री सुरेश खत्री, प्रमोद अग्रवाल, सौरभ राजवानी, तरन बलजीत सिंह व संगठन मंत्री : राजकुमार अग्रवाल व प्रचार मंत्री शालू भाई शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button