Government policies

UP में 45 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की होगी भर्ती, महिलाओं को भी मिलेगा मौका, जानें पात्रता

भर्ती प्रक्रिया की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को सौंपी गई, 18 से 30 वर्ष तक की उम्र वाले कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ, 4 नवंबर 2025:

यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में 45 हजार से अधिक पदों पर होमगार्ड स्वयंसेवकों की जल्द भर्ती की जाएगी। इस भर्ती की तैयारी चल रही है। इसके लिए शासनादेश जारी कर भर्ती की गाइडलाइन तय कर दी गई है। भर्ती प्रक्रिया की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को सौंपी गई है।

अब जिलेवार रिक्त पदों का प्रस्ताव तैयार कर होमगार्ड मुख्यालय के माध्यम से भर्ती बोर्ड को भेजा जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी। शासनादेश के अनुसार सभी जिलों से रिक्तियों का विवरण जल्द ही मांगा गया है, जिसके बाद UPPRPB ऑनलाइन आवेदन पोर्टल खोलेगा।

महिलाओं की भी होगी भागीदारी

भर्ती में महिलाएं भी आवेदन कर सकेंगी। पिछली बार 2011-12 में महिलाओं को अवसर मिला था। वर्तमान में प्रदेश के 70,000 होमगार्ड्स में करीब 2,800 महिलाएं कार्यरत हैं।

भर्ती की प्रमुख शर्तें और अन्य प्रक्रिया

आयु सीमा : 18 से 30 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
परीक्षा : वस्तुनिष्ठ 100 अंकों की लिखित परीक्षा (2 घंटे की अवधि)
जिलावार मेरिट सूची जारी होगी
शारीरिक मानक परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा
अंतिम चयन सूची मेरिट के आधार पर बनेगी
कोई प्रतीक्षा सूची (Waiting List) नहीं बनेगी

भर्ती में अतिरिक्त अंक की होगी व्यवस्था

-NCC प्रमाणपत्र धारकों को 1–3 अंक
-आपदा मित्र प्रमाणपत्र धारकों को 3 अंक
-चारपहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस वालों को 1 अंक

अभ्यर्थियों के लिए अन्य जरूरी जानकारी

-केवल जिले का मूल निवासी ही आवेदन कर सकेगा।
-शारीरिक/मानसिक दोष या दिव्यांग व्यक्ति पात्र नहीं होंगे।
-किसी सरकारी/अर्द्धसरकारी नौकरी में कार्यरत व्यक्ति आवेदन नहीं कर पाएंगे।
-आपराधिक मामलों में विचाराधीन व्यक्ति अथवा एक से अधिक पति/पत्नी रखने वाले भी अयोग्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button