अंशुल मौर्य
वाराणसी,24 मार्च 2025:
यूपी के वाराणसी में सेना से जुड़े लोगों के लिए सरकार की वेबसाइट और एक्स पर बना खास अकाउंट मददगार साबित हो रहा है। इससे सभी योजनाओं की जानकारी तो मिलेगी ही समस्याओं का समाधान और अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
एक्स पर बने खास अकाउंट से मिलेगी योजनाओं की जानकारी
भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी यह हैंडल किसी वरदान से कम नहीं है। पहले सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जिला मुख्यालय या सैनिक कल्याण बोर्ड के दफ्तरों की दौड़ लगानी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक खास अकाउंट बनाया है, जिसका नाम है @sainik kalyanup। इस हैंडल के जरिए न सिर्फ केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की ताजा जानकारी मिलेगी बल्कि हर अपडेट भी मिलेगा। हाल ही में जिला प्रशासन के साथ हुई एक बैठक में भूतपूर्व सैनिकों से अपील की गई कि वे इस हैंडल को फॉलो करें और इसका इस्तेमाल करें। इससे कोई भी नई योजना शुरू होते ही आपको तुरंत पता चल जाएगा।
वेबसाइट पर 714 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिवार वालों के लिए एक वेबसाइट skpn.up.gov.in भी शुरू की है। इस पर अब तक वाराणसी के 714 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 663 का सत्यापन पूरा हो चुका है। एडीएम सिटी आलोक वर्मा के मुताबिक, यह योजना सीएम डैशबोर्ड से जुड़ी है, जिससे मुख्यमंत्री कार्यालय इसकी सीधी निगरानी कर रहा है। इस वेबसाइट के जरिए तीन विधवाओं को पेंशन दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। अगर आपको कोई समस्या है, तो इसे वेबसाइट के जरिए सरकार तक पहुंचाया जा सकता है।
बेटी की शादी को दो महीने पहले करें आवेदन
एडीएम ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों की बेटियों के लिए ‘पुत्री विवाह योजना’ चलाई जा रही है। अगर आपकी बेटी की शादी होने वाली है, तो शादी से दो महीने पहले आवेदन करें। इससे शादी के दिन सरकार की ओर से घोषित राशि आपको मिल सकेगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक तीन बेटियों को विवाह के दिन चेक दिया जा चुका है। यह योजना सैनिक परिवारों के लिए बड़ा सहारा बन रही है।
छात्रवृत्ति और प्रोफेशनल कोर्स के लिए भी सुविधा
भूतपूर्व और दिवंगत सैनिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति का भी इंतजाम है। केंद्रीय सैनिक बोर्ड से छात्रवृत्ति के लिए 364 आवेदन आए हैं, जिन पर काम चल रहा है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के तहत प्रोफेशनल कोर्स के लिए 15 लोगों ने आवेदन किया है।