लखनऊ, 5 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में देवा रोड पर स्थित कपड़ा कोठी मेगा मार्ट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग तीसरे तल से फैलकर पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। उस समय कॉम्प्लेक्स में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। करीब 30 लोग अंदर फंस गए थे, जिन्हें दमकल कर्मियों ने सकुशल बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सीएफओ अंकुश मित्तल के अनुसार दमकल टीमों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
दमकल कर्मियों के मुताबिक जब दमकल की पहली दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक पूरे तीसरे तल पर धुआं फैल चुका था। आग ने भयावह रूप ले लिया था। ऊपर की मंजिलों तक पहुंचना बेहद कठिन हो गया था। दमकल कर्मियों ने शीशे तोड़कर धुआं निकालने और अंदर घुसने का रास्ता बनाया। इसके बाद दककल टीमों ने आग पर काबू पाया गया।
सीएफओ ने बताया कि जांच में पाया गया है कि कपड़ा कोठी मेगा मार्ट बिना फायर एनओसी के संचालित किया जा रहा था। कॉम्प्लेक्स में गद्दे और फोम क्षमता से अधिक मात्रा में रखे गए थे। आग से बचाव के उपकरण भी नहीं थे। इस संबंध में पहले भी दो बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
अब कॉम्प्लेक्स के मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। एलडीए को पत्र लिखकर बिल्डिंग की जांच और कार्रवाई के लिए कहा गया है। आग से तीसरे तल पर रखा अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया है, हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं है।






