Lucknow City

डॉन से मुक्त डालीबाग की जमीन पर गरीबों को मिला आशियाना : CM योगी ने सौंपीं फ्लैटों की चाबियां

मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत LDA ने बनाए 72 EWS फ्लैट, लॉटरी से हुआ आवंटन

लखनऊ, 5 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला जब पॉश एरिया डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों को उनके सपनों का घर मिला। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने डालीबाग में चिड़ियाघर के पास हैदर कैनाल परिसर में नवनिर्मित ‘एकता वन’ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आवासीय प्रोजेक्ट के 72 फ्लैटों की चाबियां पात्र लाभार्थियों को सौंपीं।

मुख्यमंत्री ने दस लाभार्थियों को गृहस्थी की सामग्री भी भेंट की। ये फ्लैट सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा उस जमीन पर बनाए गए हैं जो कभी माफिया के अवैध कब्जे में थी। इन फ्लैटों का LDA ने मंगलवार को ही लॉटरी से आवंटन किया था।

योगी बोले… अब माफिया की जमीन पर गरीब बसेंगे

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि गरीबों और व्यापारियों की संपत्ति पर कब्जा करने वाले माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि “जो माफिया सरकारी या निजी जमीन पर कब्जा करेगा, उसका हश्र डालीबाग के डॉन जैसा होगा। सरकार उनकी अवैध संपत्ति पर गरीबों के लिए घर बनवाएगी।”

WhatsApp Image 2025-11-05 at 2.01.04 PM
 Flats to Poor on Freed Dalibagh Land

सीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में माफियाओं का डर इतना था कि वे शासन को झुका देते थे। पहले डीजीपी ऑफिस के सामने तक माफिया ने महल खड़ा कर लिया था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं होगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था और निवेश के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आया है। एक समय था जब प्रदेश में कर्फ्यू आम बात थी, बहन-बेटियां असुरक्षित थीं। अब यूपी में कानून का राज है और निवेश का माहौल है। हमें 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

उन्होंने कहा कि बीते साढ़े आठ साल में प्रदेश के 60 लाख गरीबों को आवास मिल चुका है। डालीबाग के 72 फ्लैटों के लिए 8000 आवेदन आए थे, जिनमें से 5700 पात्र पाए गए। एलडीए और आवास विकास परिषद को निर्देश दिया गया है कि शेष गरीबों के लिए नई योजनाएं लाएं।

इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य बृजलाल, संजय सेठ, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक ओपी श्रीवास्तव, नीरज बोरा समेत कई जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button