National

अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब : कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई डुबकी, किए दर्शन

​सरयू के घाटों से मंदिर तक श्रद्धालुओं का सैलाब, राममंदिर और हनुमानगढ़ी में शाम तक लगी रहीं लंबी कतारें, तड़के तीन बजे से ही सरयू के घाटों पर जुटने लगा भक्तों का रेला

​अयोध्या, 5 नवंबर 2025:

​कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामनगरी अयोध्या में बुधवार को श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों की संख्या में भक्तों ने मोक्षदायिनी सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई। ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हुआ स्नान-ध्यान और दर्शन-पूजन का यह क्रम दोपहर बाद तक जारी रहा।

ठंड और कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। तड़के तीन बजे से ही सरयू के घाटों पर भक्तों का रेला जुटने लगा, जहां सरयू के समानांतर ही ‘आस्था की धारा’ भी प्रवाहित होती दिखी। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सरयू का पूजन-अर्चना की और गो दान की परंपरा का निर्वहन कर पुण्य लाभ कमाया।

WhatsApp Image 2025-11-05 at 3.56.44 PM
Devotion Flows in Ayodhya

स्नान के बाद भक्त प्रभु श्रीराम और बजरंगबली के दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। राममंदिर, हनुमानगढ़ी (बजरंगबली की प्रधानतम पीठ), कनक भवन और श्रीराम जन्मभूमि जैसे प्रमुख मंदिरों में शाम तक लंबी कतारें लगी रहीं। पौराणिक पीठ नागेश्वरनाथ में भी भोले बाबा का अभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी।

कार्तिक पूर्णिमा मेले और श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने लता मंगेशकर चौक और सरयू घाट की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन लागू कर दिया। यह व्यवस्था मेले की समाप्ति तक जारी रहेगी। आवश्यक सेवाओं और एम्बुलेंस वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं किया गया।

WhatsApp Image 2025-11-05 at 3.56.14 PM
Devotion Flows in Ayodhya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button