National

अवध से मगध तक समाजवाद की होगी लहर…अखिलेश ने बिहार से किया ये ऐलान

बिहार में चुनावी रैली के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी और जेडीयू पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि यूपी के बाद अब बिहार में जनता उन्हें जवाब देगी। उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए वादा किया कि उनकी सरकार आने पर रसोई गैस सिलेंडर के दाम आधे कर दिए जाएंगे।

जमुई, 5 नवंबर 2025:

बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी पारा अब तेज़ होता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को बीजेपी और जेडीयू पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी को पटखनी देने के बाद अब उनकी पार्टी बिहार में भी एनडीए को करारा जवाब देगी।

अखिलेश यादव ने कहा, “हमने पहले उन्हें अवध में हराया था, अब मगध से हटाएंगे।” उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और बीजेपी-जेडीयू के झूठे वादों से तंग आ चुकी है। अखिलेश ने यह बयान जमुई के चुआं खेल मैदान में आरजेडी प्रत्याशियों शमशाद आलम (जमुई विधानसभा) और उदयनारायण चौधरी (सिकंदरा विधानसभा) के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा के दौरान दिया।

सपा प्रमुख ने कहा कि जब तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होंने सिर्फ 17 महीने में रोजगार की झड़ी लगा दी थी। लेकिन बीजेपी को यह सब रास नहीं आया और उन्होंने सरकार बदलवा दी। अखिलेश ने कहा, “बिहार की जनता अब इस अन्याय का जवाब वोट से देगी। आने वाला वक्त बदलाव का है, बिहार अब तैयार है।”

उन्होंने केंद्र सरकार की नोटबंदी नीति पर भी निशाना साधा। अखिलेश ने कहा, “नोटबंदी के बाद भी सबसे बड़े नोटों के बंडल उन्हीं के पास से निकले। पहले ये लोग इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा लेते थे, अब गोल्ड से ले रहे हैं। आज आम घर की महिला सोने के दाम सुनकर ही डर जाती है, लेकिन इनके पास टनों सोना जमा है।”

सभा के दौरान अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और योगी आदित्यनाथ दोनों पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि पटना में एनडीए का रोड शो हुआ, लेकिन एनडीए के मुख्यमंत्री प्रत्याशी को उसमें बुलाया तक नहीं गया। “एक हमारे सीएम हैं जो एकरंगी हैं, और दूसरे जो किसी और की डोर से चलते हैं,” अखिलेश ने कटाक्ष किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button