Entertainment

आख़िर कौन आया विक्की-कैट के घर? कपल ने शेयर की सबसे बड़ी खुशखबरी

बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ माता-पिता बन गए हैं। कटरीना ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है, जिसकी गुड न्यूज कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

मुंबई, 7 नवंबर 2025:

बॉलीवुड के प्यारे कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है और यह एक बेबी बॉय है।

*सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज*

कटरीना और विक्की ने आज अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर यह खुशखबरी शेयर की। दोनों ने एक प्यारा सा कार्ड पोस्ट किया, जिसमें एक बच्चे की तस्वीर बनी है और उस पर लिखा है — “Our hearts are full of love as we welcome our baby boy.”
विक्की ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा — “Blessed” और साथ में रेड हार्ट ❤️ और ओम (ॐ) इमोजी लगाया।

Vicky-Katrina Share Heartwarming News
Vicky-Katrina Share Heartwarming News

*फैंस और सेलेब्स दे रहे हैं बधाइयां*

इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स दोनों कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। हर कोई कटरीना और विक्की को पैरेंटहुड (Parenthood) की इस नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं भेज रहा है।

*प्रेग्नेंसी की खबर सितंबर में की थी शेयर*

कटरीना कैफ ने 23 सितंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। उस वक्त विक्की और कटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें विक्की कटरीना के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए थे। दोनों के चेहरों पर उस वक्त की मुस्कान अब उनके माता-पिता बनने की खुशी में और बढ़ गई है।

*साल 2021 में हुई थी शादी*

विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के Six Senses Fort Barwara में शादी की थी। यह शादी पूरी तरह प्राइवेट (Private Ceremony) रखी गई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button