Lucknow City

30 दिन में दूसरी मुलाकात, लखनऊ में अखिलेश यादव से मिले आज़म… 2027 के चुनाव पर कही ये बड़ी बात

अखिलेश यादव ने एक्स पर शेयर कीं आजम खान से मुलाकात कीं। शायराना लहजे में मुलाकात की खुशी जताई, इस मीटिंग और मीडिया से हुई आजम खान की बातों ने सियासत की दुनिया मे फिलहाल गरमाहट घोल दी है।

लखनऊ, 7 नवंबर 2025:

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। शुक्रवार को आज़म खान लखनऊ पहुंचे और अखिलेश से उनके आवास पर मुलाकात की। यह पिछले 30 दिनों में दूसरी मुलाकात थी। इस दौरान उन्होंने 2027 के चुनाव को लेकर कहा कि हमें किसी की जरूरत नहीं हम जैसे लोग दामन फैलाएंगे तो आंचल भर जाएगा।

Azam Khan and Akhilesh Yadav Meeting in Lucknow
Azam Khan and Akhilesh Yadav Meeting in Lucknow

आजम खान शुक्रवार को सपा मुखिया के आवास पर अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ पहुंचे थे। काफी देर तक चली मुलाकात के बाद जब आज़म बाहर निकले, तो उन्होंने मीडिया से बात कर मुलाकात की गंभीरता और अपनी तकलीफ को बयां कर दिया। आजम ने कहा आप साहिबान (मीडियाकर्मी) जब माहौल बना देते हैं, कभी कभी उसके विरोध में तो कभी पक्ष में अपनी बात रखने की जरूरत पड़ जाती है। यहां आने की असल मंशा यह थी कि साबित कर सकें कि इतना जुर्म सहने के बावजूद अभी कुछ लोग धरती पर ऐसे जिंदा हैं और रहेंगे, जिनकी कुवत-ए-बर्दाश्त किसी पत्थर या पहाड़ से ज्यादा है। हमारे साथ जो हुआ, हमारे परिवार के साथ, हमारे शहर के साथ जो हुआ, हमारे कई साथी अभी भी जेलों में हैं, उनकी दास्तां लेकर हम आज आए थे।

आजम ने कहा तनखैया कहने पर मेरी सदस्यता जा सकती है। तीन बरस की सजा हो सकती है। अगर मुर्गी चोरी कराने में मुझे 21 बरस की और 36 लाख का जुर्माना हो सकता है तो फिर दूसरे लोग माहौल क्यों खराब कर रहे हैं। नफरतों के बाग सजाने की क्या जरूरत है। इससे कमजोर मुसलमानों का बड़ा नुकसान होगा। हम पर तरस खाएं। अल्लाह के वास्ते हम पर रहम खाएं। हमें बर्बाद न करें। यूपी के अगले चुनाव पर आजम ने कहा 2027 में किसी की जरूरत नहीं होगी। हम जैसे लोग दामन फैलाएंगे तो आंचल भर जाएगा।

वहीं, अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा ‘न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए’ ये जो मेलमिलाप है, यही हमारी साझा विरासत है। फिलहाल पार्टी सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच सपा के भविष्य, संगठन और यूपी की सियासत पर अहम चर्चा हुई होगी, हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button